Tuesday, December 17, 2024
Homeराष्ट्रीयकांग्रेस घोषणा पत्र: महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए , मनरेगा में...

कांग्रेस घोषणा पत्र: महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए , मनरेगा में मजदूरी 400, जातिगत गणना सहित MSP गारंटी

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे न्याय पत्र नाम दिया गया है। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी के महासचीव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इस घोषणा पत्र में पांच न्याय के तहत 25 तरह की गारंटी दी गई है। पांच न्याय- हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय को इसमें शामिल किया गया है।

जातिगत गणना

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वह अगर अगर सत्ता में आती है, तो जातियों और उप-जातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की पहचान करने के लिए देशव्यापी जाति जनगणना कराई जाएगी। साथ ही आरक्षण पर 50 फीसदी कैप भी हटाएगी। जातिगत गणना के आंकड़ों के आधार पर उन जातियों के लिए एजेंडे को मजबूत करेगी, जिन्हें सकारात्मक कार्रवाई की जरूरत है।

महालक्ष्मी योजना

नारी न्याय के अंतर्गत गरीब परिवार की श्रेणी में आने वाली महिला को 100000 रुपये सालाना यानी प्रत्येक माह 8333 रुपए महालक्ष्मी योजना के नाम से देगी। संसद में विशेष प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के लिए आरक्षण तुरंत लागू करेंगे। कांग्रेस पार्टी 2025 से सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण यानी आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित करेगी।

युवाओं के लिए 30 लाख नौकरी

कांग्रेस ने आगे कहा कि पार्टी अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करेगी और उन्हें बरकरार रखेगी। अल्पसंख्यकों को आसान ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मौलाना आजाद छात्रवृत्ति फिर से लागू की जाएगी। कांग्रेस युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी तथा पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा।

कांग्रेस एक राष्ट्र एक चुनाव के खिलाफ

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि वह निजता के अधिकार का हनन करने वाले हर एक कानून समाप्त करेगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार के खिलाफ है। कांग्रेस एसएसपी का गारंटी देगी। यह किसानों की सबसे बड़ी मांग रही है। श्रमिक न्याय के अंतर्गत मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए तय की जाएगी।

the break post

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular