नईदिल्ली। आप पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार राज्यसभा सांसद संजय सिंह 6 महीने बाद आज से रिहा हो गए हैं। संजय सिंह तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कल मंगलवार को जमानत दी थी। संजय दिल्ली शराब नीति मामले में जेल गए हैं। बता दें कि लीगल प्रोसेस के चलते मंगलवार 2 अप्रैल को रिहाई नहीं हो पाई थी।
कोर्ट ने 2 लाख रुपए के जमानती बॉन्ड व इतने ही अमाउंट की सिक्योरिटी पर उन्हें जमानत दी है। संजय सिंह की पत्नी ने यह 2 लाख का बॉन्ड भरा है।
जमानत के लिए शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत के लिए तीन शर्तें रखीं। वह आबकारी नीति केस से जुड़ी किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं करेंगे। दूसरी शर्त यह रखी गई है कि दिल्ली से बाहर जाने पर जांच एजेंसी को बताएंगे व अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर करेंगे। तीसरी संजय सिंह को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ेगा।