Thursday, December 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आया खाते में, क्या करें ?

महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आया खाते में, क्या करें ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना याने हर माह 1000 रुपए देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को बटन दबाकर 665 करोड़ डीबीटी के माध्यम से पहला किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए थे। अब दूसरी किश्त 3 अप्रैल को जारी हो गई है।

कई महिलाएं हो रही हताश

कुछ महिलाओं के खाते में अब भी पैसा नहीं आया है। अगर आया भी है तो वह कट गया। इस तरह की परेशानी कई महिलाओं को हो रही है। महिलाएं कभी बैंक जा रहीं है तो कभी आस पड़ोस से चर्चा कर हताश नजर आ रही है। चूंकि कई पात्र महिलाओं के खाते में पैसा आ गया है लेकिन इसके खाते में पैसा नहीं आ रहा है।

कैसे दूर होगी समस्या

महिलाएं जिन्होंने हितग्राही पंजीयन फार्म भरे हैं। वे महतारी वंदन योजना की अधिकारिक वेबासाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ में जाकर आवेदन की स्तिथि देख सकते हैं। वेबाइसट के अंतिम सूची वाले कालम को क्लिक कर आवेदन की स्थिति का पता चल सकता है। वहीं जिन महिलाओं का अंतिम सूची में नाम है फिर भी महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिला पा रहा है यानी पैसा नहीं आ रहा है वह बैंक जाकर खाते की जांच करा सकते हैं।

कराएं केवायसी

कई महिलाओं के आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं होने कारण भी पैसा नहीं आ पा रहा। वे बैंक जाकर केवाइसी कर लें। बैंक खाते से आधार लिंक करवा लें उसके बाद आपके खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा आना शुरु हो जाएगा।

कट रहा है पैसा

कई महिलाओं के खाते में पैसा तो आ रहा है मगर वह आते ही कट जा रहा है। उस स्थित में आप बैंक जाकर खाते की जांच करवा लें क्योंकि खाते में मिनीमम बैलेंस (कम से कम बैलेंस) मेटेंनेस नहीं करने के चलते भी पैसा कट जाता है। खाते में मिनीमम बैलेंस अवश्य रखें। वहीं लोन या ईएमआई (मासिक किश्त) राशि जमा होने के कारण भी पैसा कट रहा है। इसलिए बैंक जाकर पूछ लेंवे।

दोबारा भराया जाएगा महतारी वंदन योजना का फार्म

सरकार की घोषणा के अनुरूप फार्म करने की यह अंतिम अवसर नहीं था। इसके बाद की आने वाले समय में फिर से महतारी वंदन योजना का फार्म भराया जाएगा। इसलिए बाकि महिलाएं या जिनका फार्म रिजेक्ट हो गया है उनको मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अनुसार दोबारा अवसर दिया जाएगा।

और पढ़ें

महतारी वंदन योजना: आया नया अपडेट, जाने कब जारी होगी दूसरी किश्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular