Friday, December 20, 2024
Homeक्राइमजंगल के रास्ते मवेशियों को ले जा रहे थे बूचड़खाने, 25 मवेशियों...

जंगल के रास्ते मवेशियों को ले जा रहे थे बूचड़खाने, 25 मवेशियों को कराया गया मुक्त

रायगढ़। मंगलवार की सुबह कोडासिया छापरपानी मार्ग पर दो व्यक्तियों को कृषक मवेशियों के साथ क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते बूचड़खाने ले जाते समय पकड़ा गया है। 25 मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

लैलूंगा पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कृषक मवेशियों को भूखे प्यासे मारते-पीटते क्रूरता पूर्वक हांकते हुए जंगल के रास्ते अन्य राज्यों के बुचड़खाना ले जा रहे हैं। सूचना पर रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी ने अलग-अलग रास्तों पर स्टाफ लगाया। सुबह करीब साढ़े 4 बजे ग्राम कोडासिया छापरपानी के पास दो व्यक्ति आरोपी फतेराम सिदार (26) पिता चनक राम सिदार, लोचन प्रसाद राठिया (25) पिता बलदेव राठिया को पुलिस ने पकड़ा जिनके कब्जे से 25 मवेशियों को जब्त किया गया। आरोपियों के कृत्य पर थाना लैलूंगा में अप.क्र. 81/2024 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे, सुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक मया राम राठिया, हेलारियुस तिर्की शामिल थे।

और पढ़े

हत्या का आरोपी 9 माह बाद गिरप्तार, लगातार बदल रहा था ठिकाना

अलग-अलग मामलों में 11 किलो गांजा के साथ दो आरोपी पकड़ाए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular