नईदिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 4 राज्य ओड़िसा, आंध्रप्रदेश, बिहार व पश्चिम बंगाल के 17 प्रत्याशियों के नाम हैं। कांग्रेस अब तक 231 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है।
4 राज्य 17 प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी ने 11वीं सूची में 4 राज्यों के 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसमें ओड़िसा से 8, आंध्रप्रदेश से 5, बिहार से 3 व पश्चिम बंगाल से मात्र 1 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
बिहार के लिए पहली लिस्ट
बिहार के लिए अभी तक कोई प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस ने नहीं की थी। इस सूची में बिहार के 3 सीटों के लिए प्रत्याशी बनाए हैं जिसमें दो मुस्लिम प्रत्याशी शामिल हैं। भागलपुर सीट के लिए काफी मंथन किया। आखिरकार अजीत शर्मा को भागलपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया हैं। वहीं, कटिहार से तारिक अनवर व किशनगंज से मोहम्मद जावेद को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारा के चलते कांग्रेस पार्टी बिहार के 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इन पर खेला दांव
पश्चिम बंगाल से दार्जिलिंग सीट से मुनीश तमांग को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं आंध्रप्रदेश की काकीनाड़ा सीट से एमएम पल्लमराजू, राजमुंदरी से गिडुगु रुद्र राजू, बपाटला से जेडी सीलम, कुर्नूल से पीजी रामपुलैया यादव, कडप्पा से वाईएस शर्मिला रेड्डी को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है। ओडिसा की बारगढ़ सीट से संजय भोई, सुंदरगढ़ सीट से जनार्दन देहुरी, बलांगीर सीट से मनोज मिश्रा, कालाहांडी से द्रौपदी मांझी, नवरंगपुर से भुजबल मांझी, कंधमाल से अमीरचंद नायक, बेरहामपुर से रश्मि रंजन पटनायक व कोरापुट सीट से सप्तगिरी संकर उलाका पर कांग्रेस पार्टी ने दांव खेला है।
और पढ़ें
6 माह बाद जेल से बाहर आएंगे संजय सिंह, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
बाबा रामदेव कोर्ट में हुए पेश, मांगी माफी, अगली सुनवाई 10 अप्रैल को