Thursday, December 19, 2024
Homeक्राइमअलग-अलग मामलों में 11 किलो गांजा के साथ दो आरोपी पकड़ाए

अलग-अलग मामलों में 11 किलो गांजा के साथ दो आरोपी पकड़ाए

कोतवाली पुलिस और कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस लगातार ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मादक पदार्थ – अवैध शराब, गांजा पर कार्यवाही कर रही है। इसी बीच गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के पास तथा कोतरारोड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नंदेली तिराहा कोसमनारा के पास पुलिस ने गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपियों को पकड़ा। दोंनो के पास से करीब 11 किलो गांजा कीमत 1 लाख 29 हजार रुपए का जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालों पर मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है जिन्हें कल रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर शिव मंदिर के चबूतरे के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रख कर ग्राहक तलाश कर रहा है। तत्काल थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आरपीएफ के साथ मौके पर संदेही निगम कुमार जायसवाल को घेराबंदी कर हिरासत में लिया जिसके पास से कुल 8 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 8 किलो 308 किलोग्राम कीमती 99 हजार रुपए का बरामद हुआ जिसकी जब्ती कार्रवाई की गई। आरोपित निगम कुमार जायसवाल पिता रामलाल जायसवाल उम्र 22 साल निवासी नवाटोला पोस्ट व थाना बिहारपुर, जिला सुरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा उड़ीसा से गांजा बिक्री करने लाना बताया है। आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू आरक्षक अजय साय, जगन्नाथ साहू, धनीराम सिदार आरपीएफ के एएसआई अरमेंद्र सिंह और प्रधान आरक्षक समलेश यादव शामिल थे।

कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नंदिनी तिराहा कोसमनारा के पास थैली में मादक पदार्थ गंज रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश के इंतजार में खड़ा है । सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम संदेही की घेराबंटी का रेड किया गया जो संदेही पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा। आरोपित राहुल पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 27 साल निवासी कुशमहट थाना ताला जिला मैहर (मध्यप्रदेश) के कब्जे से 3 अलग-अलग पैकेट में करीब 3 किलो गांजा कीमत 30 हजार रुपए बरामद किया गया। गांजा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक जे. एक्का, आरक्षक टिकेश्वर यादव, संजीव पटेल, संजय एक्का शामिल थे।

और पढ़ें

ड्राइवर बना चोर, ठेकेदार का मोटर सायकल ले उड़ा, अब आया पुलिस की गिरफ्त में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular