सिहोर। प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा घायल हो गए। उनके सिर में चोट लगी। डाक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। जिसके कारण आगामी शिव कथा रद्द कर दी गई है।
मध्यप्रदेश सिहोर के विख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें प्रदीप मिश्रा बता रहें है कि पूरी तरह ठीक होने के बाद कथा करने की बात कहीं है। गौरतलब है कि प्रदीप मिश्रा की आगामी शिव महापुराण कथा नीमच में होने वाली थे। जिसे चोटिल होने के चलते स्थगित कर दिया गया है।
बिलासपुर एवं हालेकोसा कथा के साथ आगामी सूचना तक सभी कथाएं स्थगित करते हुए प्रदीप ने सभी शिवभक्तों से क्षमा मांगी है। प्रदीप का इलाज 3 दिन इंदौर के निजी अस्पताल में चला।
कैसे लगी सिर में लगी चोट
बताया जा रहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा विगत 29 मार्च को सीहोर के आष्टा में महादेव की होली खेलने भक्तों के बीच पहुंचे हुए थे। इसी दौरान किसी अनुयायी ने भीड़ से नारियल फेंक दिया जो सीधे पंडित मिश्रा के सर में लगी। इससे उन्हें चक्कर आ गया। इंदौर के एक नीजि अस्पताल में ले जाना पड़ा। उनका इलाज 3 दिनों तक चला। डाक्टरों ने उन्हे कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। याने अब बिलासपुर एवं हालेकोसा में होने पंडित मिश्रा की कथा नहीं आयोजित होगी।
क्या बाले पंडित प्रदीप मिश्रा
डॉक्टरों ने कथा करने से मना किया है। मैं सभी भक्तों से क्षमा चाहता हूं। स्वास्थ्य सही नहीं होने से कथा नहीं हो सकेगी। अस्पताल से छुट्टी लेकर में यहां पहुंचा हूं। अगर सेहत में सुधार हुआ तो आगामी होने वाली शिवकथा होगी। अन्यथा वे भी निरस्त होगी।