रायपुर। मौदहापारा पारा पुलिस ने आखिर दो माह से छका रहे चोर को गिरफ्तार कर ही लिया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक अपने ठेकेदार की ही बाईक को चोरी कर ले गया था।
जानकारी के अनुसार शासकीय ठेकेदारी अनिल सिंह चंदेल जो की खम्हारडीह रायपुर में रहता है। उसका का वाहन चालक मिनकेतन साव विगत 24 जनवरी को प्रार्थी को बिना बताये प्रार्थी के कार्यालय की दोपहिया वाहन तथा उसके चारपहिया वाहन में रखे नगदी रकम को लेकर फरार हो गया था। जिसका प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज किया था।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके कार्यालय के कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपी मिनकेतन साव की पतासाजी करना प्रारंभ की गई। पुलिस अरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही की जा रही थी। अंततः आरोपी मिनकेतन साव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दोपहिया वाहन कीमती लगभग 40 हजार रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी के विरूद्ध भादंवि की धारा 381 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपी ठेकेदार के यहां पिछले दो साल से काम रहा था। चोरी का कारण फिलहाल अस्पष्ट है।
थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि आरोपी पिछले दो माह से लगातार पुलिस को छका रहा था, आरोपी के छिपने के हर ठिकाने में लगातार छापेमारी की जा रही थी। अब गिरफ्त में आया है।
और पढ़ें
निर्दयी महिला.. झगड़े के बीच चार माह के शिशु को जमीन में पटका, शिशु की मौत, दो महिला गिरफ्तार
चारपहिया वाहन में घुम-घुम कर ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करते 4 पकड़ाए
झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ लिए 25 लाख रुपए, मामला दर्ज, पुलिस ने गठित की टीम