रायपुर। आईपीएल सट्टा खिलाने-खेलने वालों पर लगातार नजर रखीं जा रही है। इसी दौरान आईपीएल क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही की गई।
रविवार को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। टीम बनाकर मुखबिर के बताये चारपहिया वाहन की पतासाजी की गई। वाहन में 4 व्यक्ति सवार मिले, तलाशी लेने पर वाहन में लैपटॉप एवं मोबाईल फोन रखा था। चेक करने पर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 नामक एप्प से सट्टा संचालित करना पाया गया। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत निवासी रायपुर का होना बताया।
सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 7 मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 60 हजार रुपए सहित लाखों रूपए का सट्टा-पट्टी का हिसाब व सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सीजी 04 पीवी 1659 कीमती लगभग 7 लाख रुपए जब्त कर सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
अजय देवांगन पिता जुगल देवांगन उम्र 31 साल निवासी आदर्श नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर, दीपक खंडपुर पिता सुरेन्द्र सिंह खंडपुर उम्र 38 साल निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायपुर, खिलेश्वर देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन उम्र 35 साल निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर, राकेश सिंह राजपूत पिता रंछोर सिंह उम्र 37 साल निवासी इन्द्रा नगर बीरगांव वार्ड नंबर 26 थाना उरला रायपुर।
इस कार्यवाही में निरीक्षक बीएल चन्द्राकर थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्रआर रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री तथा थाना उरला से सउनि. झाम सिंह राजपूत, आर. सत्येन्द्र प्रधान एवं सचिन मंगेशकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
और पढ़े
झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ लिए 25 लाख रुपए, मामला दर्ज, पुलिस ने गठित की टीम
Hii