Wednesday, December 18, 2024
Homeराष्ट्रीयपश्चिम बंगाल में तूफान, 4 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

पश्चिम बंगाल में तूफान, 4 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आए तूफान और ओलावृष्टि की घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। चक्रवाती तूफान से कच्चे-पक्के मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है तथा खेत के खरीफ फसल भी बर्बाद हुए है। कई पेड़ पौधे उखड़कर गिर गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के लिए मुआवजे तथा घायलों को पूरी मदद घोषणा की है।

गुवाहाटी स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी भीषण आंधी-तूफान का असर पड़ा है। एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है। वहां के दीवारों, छतों को काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते ईंधन की आपूर्ति में बाधा आ रही है। तूफान व भारी बारिस के चलते कई उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा है।
बरनीश, बकाली, राजारहाट, जोरपाकडी, माधबडांगा और सप्तीबारी में तूफान और बारिस का सबसे अधिक असर देखने को मिला। नागरिक प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular