नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव रण के बीच भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. राजनाथ सिंह इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे, जबकि समिति की संयोजक निर्मला सीतारमण होंगी। वहीं पीयूष गोयल को सह संयोजक का जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा की इस चुनाव घोषणा पत्र समिति में कुल 27 सदस्य होंगे।
बीजेपी की चुनाव घोषणा-पत्र समिति में अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, किरेन रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र पटेल, विष्णुदेव साय, रविशंकर प्रसाद, हिमंता बिस्वा सरमा, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखऱ, विनोद तावड़े, राधामोहन दास, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर आदि शामिल हैं। साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है।
चुनाव घोषणा पत्र समिति में केंद्रीय मंत्री, सीएम और पूर्व सीएम को भी शामिल किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति का गठन किया है। खास बात यह है कि इस कमेटी में लगभग देशभर के राज्यों के नेताओं को जगह मिली है। इस कमेटी से कहा गया है कि तैयार होने वाले घोषणा पत्र में गरीबों, युवाओं व महिलाओं, किसानों के कल्याण पर ज्यादा फोकस करने कहा गया है।
बीजेपी ने अब तक 7 सूची जारी की है जिसमें 407 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। खास बात यह है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अब तक 101 सांसदों का टिकट काटा है।
और पढ़ें