रायपुर। शहर में चोरी घटनाएं बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकडऩे के लिए रायपुर पुलिस अभियान चला रही है। आज पुलिस ने 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 नग दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा थे। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। खमतराई पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी।
पूछताछ में दोनों व्यक्तियो ने अपना नाम आशीष वर्मा पिता प्रमोद वर्मा (22) निवासी रंहगी जोगीपुर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर तथा महेश कुर्रे पिता हेलन कुर्रे (24) निवासी तेलसरा थाना चकरभाठा हाल पता चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा बिलासपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आशीष वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था तथा वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वाहन को चोरी का होना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से 3 नग मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 एमएन 1012 कीमती 20 हजार , बजाज प्लेटिना सीजी 11 सीएफ 2508 कीमती 20 हजार एचएफ डिलक्स क्र. सीजी 28 एल 2843 कीमती 40 हजार रुपए कुल कीमती 80 हजार रुपए बरामद किया गया।