नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह खबर आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कथित शऱाब घोटाला मामला आप पार्टी के लिए सिरदर्द बनी हुई है। इसके पूर्व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले साल भर से जेल में है।
ईडी की टीम कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए केजरीवाल के घर पहुंची थी। इस दौरान केजरीवाल के फोन को भी जब्त कर लिया गया था। दो घंटे तक हुई तलाशी और पूछताछ के बाद केजरीवाल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार ले गई।
9 बार भेजा जा चुका है समन
इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन भेज चुकी है। हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण देने से मना कर दिया था।
आप ने लगाया साजिश का आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूछताछ के दौरान ईडी की टीम किसी को भी केजरीवाल के घर नहीं घुसने दे रही थी। पार्टी ने सरकार पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल की याचिका पर ईडी से मांगा था जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने ED द्वारा अरविंद केजरीवाल को जारी किए गए कई समन को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है और इसके लिए हाइकोर्ट ने सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल 2024 तय की है। अब आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार हो गई है।