Wednesday, December 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कराते प्रशिक्षक मन्नूलाल चेलक डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

कराते प्रशिक्षक मन्नूलाल चेलक डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

रायपुर। दोंदेकला के युवा कराते प्रशिक्षक सेंसाई मन्नूलाल चेलक ब्लैक बेल्ट को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। एमबीआर यूनिवर्सिटी फरीदाबाद ने सम्मान समारोह का आयोजन मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी एवं मैजिक बुक आफ रिकार्ड के सभागार में किया था।

अलग-अलग विधाओं जुड़े लोगों को मिला सम्मान

सम्मान समारोह में देशभर से साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, खेल, समाज सेवा सहित अलग-अलग विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिभाओं को विभिन्न प्रकार के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रायपुर जिला के कराते प्रशिक्षक सेंसाई मन्नूलाल चेलक को आत्मरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें मार्शल आर्ट, कराते, जुडो, किक बॉक्सिंग एवं पायजन टच के क्षेत्र में डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।
उन्हें संस्थान द्वारा स्वर्ण पदक, डाक्ट्रेट की मानद उपाधि, प्रतीक चिन्ह एवं सिग्नेचर पेन देकर सम्मानित किया गया।

1995 से दे रहें कराते के प्रशिक्षण

उल्लेखनीय है कि डॉ मन्नूलाल चेलक सन् 1995 से कराते का प्रशिक्षण देकर लोगों को अपनी रक्षा करने में सक्षम बना रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्राओं को कराते प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कार्यक्रम डॉ. राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट मुख्य अतिथि, डॉ. प्रतिभा शर्मा ज्यूडिशियल मेंबर परमानेंट लोक अदालत की अध्यक्षता तथा करूणेश वर्मा डिप्टी जेलर जिला मथुरा, डॉ. रीना जैन सोशियल वर्कर एंड इंडस्ट्रीज, डॉ. गंगल्ला विजय कुमार फिल्म एक्टर राइटर डायरेक्टर के आतिथ्य व डॉ. मनोज कुमार भाटिया फिल्म एक्टर डायरेक्टर, डॉ. एसके रोहेला एक्स डायरेक्टर मेवाड़ यूनिवर्सिटी, डॉ. कोन्डिशेट्टी सुरेश बाबू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सीपी यादव ने किया। डॉ. मन्नूलाल चेलक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता -पिता सांवली देवी मोतीलाल चेलक एवं गुरू जन को दिया। डॉ मन्नूलाल चेलक के उपलब्धि पर ननीता देवी, कुंवर अमृतांशु, राजनंदनी आयुषी, यशोदा, शशि, ललित, अनिल, सुनील,प्रकाश, विकास, नेमीचंद, छोटू सहित मित्रों एवं प्रबुद्धजनों ने बधाई दी।

और पढ़े

चेलक संपादक रत्न सम्मान से सम्मानित

मन्नूलाल चेलक ने स्कूली छात्रों को सिखाये जुडो व मार्शल आर्ट के गुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular