रायपुर। कुछ दिनों के बाद होली का त्यौहार आने वाला है तथा लोकसभा चुनाव की तारीख का भी एलान हो चुका है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी ताकत के साथ आगामी होली तथा लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण निबटान के लिए लगातार छापेमारी व पुराने गुंडे बदमाशों की धरपकड़ व समझाइस देने की कार्रवाई जारी है।
इसी बीच रायपुर कोतवाली क्षेत्र के बदमाशों व चाकूबाजों को थाने लाकर परेड कराया गया। आगामी होली व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक समझाइस तथा निर्देश दिया गया। इस दौरान सीटी कोतवाली अंतर्गत आने
आने वाले थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बताया जा रहा है कि 25 मार्च को होली का पर्व है वहीं लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्व निबटान के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
और पढ़े
नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाला गिरफ्तार