Wednesday, December 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में हो सकता है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया...

छत्तीसगढ़ में हो सकता है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, ओलावृष्टि की संभावना

रायपुर। प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी की तपन का अहसास होने लगा है। वहीं रात के समय में कुछ कुछ दिनों से तेज आंधी चल रही है और तापमान में गिरावट के चलते हल्की ठंडक बनी हुई है। 20 मार्च तक छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने बताया है।
राजधानी रायपुर में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और इसके आसपास के इलाके में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र फिलहाल बना हुआ है। वहीं दूसरी चक्रवाती परिसंरचना दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बताया जा रहा है। जिसके चलते देशभर के मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है।

आज का हाल

राजनांदगांव, कबीरधाम और बालोद के लिए आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, धमतरी, मुंगेली, बेमेतरा, बलौदाबाजार, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया है।

आइवे दिन के अनुसार जानते हैं मौसम का हाल

18 मार्च- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, बिलासपुर, कबीरधाम, कोरबा मुंगेली के लिए ऑरेंज अलर्ट व सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, रायपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 मार्च- कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए ऑरेंज अलर्ट और सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद के लिए येलो अलर्ट बताया गया है।

20 मार्च – धमतरी, गरियाबंद, राजनंदगांव, कांकेर, बालोद, कांकेर ऑरेंज अलर्ट तथा बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

17 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की
केंद्रीय मौसम विभाग ने आसार बताये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular