Wednesday, December 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़आईजी ने ली रायगढ़ के पुलिस अधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों...

आईजी ने ली रायगढ़ के पुलिस अधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक

रायगढ़। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला शनिवार को रूटिन दौरा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस नियंत्रण कक्ष में रेंज आईजी को सशस्त्र जवानों द्वारा सलामी दी गई । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । आईजी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना, चौकी प्रभारी की बैठक ली।

बैठक में आईजी बिलासपुर द्वारा जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा कर अपराध, शिकायत, मर्ग की पेंडेसी देखे और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए । रेंज आईजी द्वारा बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करते हुए सद्भावना पूर्वक कार्यों से पुलिस की छवि और बेहतर बनाने पर जोर दिए। उन्होंने आचार संहिता के प्रभावशील होने की जानकारी देते हुए आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने और प्रतिबंधक कार्यवाही, माइनर एक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए । बैठक में रेंज आईजी द्वारा सामाजिक अपराध- जुआ, सट्टा तथा सभी प्रकार के नशा, अवैध कबाड़, कोयला और रेत चोरी पर पूर्णत: अंकुश लगाने के निर्देश दिए ।

उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने लक्ष्य निर्धारण कर काम करने कहा गया तथा राजपत्रित अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग कर दुर्घटनाओं में कमी लाने निर्देशित किये तथा मिशन सिक्योर सिटी के तहत थानाक्षेत्र में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी सतत मॉनिटरिंग रख-रखाव करने कहा गया तथा पीड़ितों की समस्याओं के उचित निराकरण के साथ अच्छा व्यवहार प्रदर्शित करने बताये।

सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने और हाईकोर्ट के आदेश, निर्देशों का समयावधि में पालन करने कहा गया तथा आने वाले होली त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न करने विशेष तैयारी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए । बैठक में सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।

the break post

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular