Friday, December 20, 2024
Homeब्लागअवैध शराब तस्करी के सिंडीकेट का भाण्डाफोड़, एक महिला सहित 6 गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के सिंडीकेट का भाण्डाफोड़, एक महिला सहित 6 गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 113 नग बॉटल अंग्रेजी शराब तथा घटना में प्रयुक्त बस वाहन ओडी 05 एई 8429, स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एचजे 2749 व 7 नग मोबाईल फोन किया गया जब्त 

रायपुर। समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में बुधवार को सूचना के आधार पर उड़ीसा से रायपुर की ओर रही बस ग्रांड स्लीपर में पुलिस द्वारा चेकिंग प्वाईंट लगाकर वाहन को रोकवाया गया। चेकिंग के दौरान कार्टून में पैक कर शराब मिला । बस वाहन चालक एवं कंडक्टर ने पूछताछ में अपना नाम प्रेमाचंद परीडा तथा कैलाश चंद्र नायक बताया। शराब परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त कार्टून बनवालीपुर उड़ीसा निवासी प्रशांत कुमार बरार के द्वारा बस में रायपुर में प्राप्त करने वाली पार्टी को प्रदाय करने बस में डलवाया गया था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रायपुर के व्यक्ति को गनप्रीत सिंह कौर के रूप में चिन्हित किया गया जिससे पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त माल को कलकत्ता निवासी गुड्डू सिंह से उड़ीसा के रास्ते प्रशांत कुमार बरार के माध्यम से रायपुर मंगवाकर अपने पति सरणजीत होरा एवं भाई जग साहेब सिंह के माध्यम से ग्राहकों को बिक्री करने के लिए प्रदाय करना बताया । जिस पर टीम के सदस्यों ने गनप्रीत सिंह कौर के निशानदेही पर सरणजीत सिंह होरा एवं जग साहेब सिंह को चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा। चारपहिया वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में अंग्रेजी शराब रखा मिला।

सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 113 बॉटल अंग्रेजी शराब तथा घटना में प्रयुक्त 1 बस वाहन ओडी 05 एई 8429 तथा चारपहिया वाहन स्वीफ्ट कार सीजी 04 एचजे 2749 तथा 7 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 25,00,000 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

आरोपी- कैलाश चंद नायक पिता प्रफुल्ल चंद नायक उम्र 62 वर्ष निवासी आईटोटा थाना उमरपाडा जिला पुरी उडीसा, प्रशांत कुमार बरार पिता रविन्द्र कुमार बरार उम्र 33 साल निवासी खुरदा थाना बुलोगढ जिला खुरदाराज सोनाखडा उडीसा, शरणजीत सिंह ऊर्फ अमन होरा पिता स्व. अमरजीत सिंह होरा उम्र 42 वर्ष निवासी श्रीजी वंद्वावन कालोनी बी-3 चौथा प्लोर अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर जिला रायपुर, श्रीमती गगनप्रीत सिंह कौर पति अमन ऊर्फ शरणजीत सिंह उम्र 34 साल निवासी श्रीजी वंद्वावन कालोनी बी-3 चौथा प्लोर अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर, जग साहेब सिंह पिता कवलजीत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी श्याम नगर प्रीत आटा चक्की के पास तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर, प्रेमाचंद परीडा पिता इन्द्रमणी परीडा उम्र 65 वर्ष निवासी बनवालीपुर पोष्ट मोहिजीनपुर जिला जयंतसिंह पुर उडीसा।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर थाना मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईर यूनिट से सउनि जमील खान, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र. आर. आशीष त्रिवेदी, आर. आलम बेग, राकेश सोनी, अनिल राजपूत, तुकेश निषाद तथा थाना मंदिर हसौद से उपनिरीक्षक रमेन्द्र कुमार यादव, म.प्र.आर. तुलसी निषाद तथा आर. राकेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular