Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमफर्जी जमीन मालिक और गवाह बनकर की जमीन रजिस्ट्री, पुलिस ने दोनों...

फर्जी जमीन मालिक और गवाह बनकर की जमीन रजिस्ट्री, पुलिस ने दोनों युवक-युवती को किया गिरफ्तार

रायगढ़। असल भू-स्वामी के स्थान पर अन्य महिला और गवाहों को खड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है ।

जानकारी के मुताबिक 15 जून 2023 को थाना धरमजयगढ़ में निशांत कुमार ठाकूर (उम्र 43 वर्ष) निवासी ग्राम कुसालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उर्वशी गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता निवासी कृष्ण कुंज सिविल लाईन रायपुर द्वारा अपनी भूमि संबंधित सभी प्रकार के भौतिक एवं न्यायालयीन के कार्यों के लिये इन्हें सामान्य अधिकार सौंपा है, जब ये श्रीमती उर्वशी गुप्ता की ग्राम रूवाफुल की जमीन के अभिलेख दुरूस्ती के लिए धरमजयगढ़ आये तो पता चला कि विगत 24 अप्रैल 2023 को उर्वशी गुप्ता भू-स्वामी की भूमि खसरा नंबर 69/1 रकबा 0.506 एवं खसरा 76/4 रकबा 0.344 हे.भूमि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उर्वशी गुप्ता के स्थान पर पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ में उपस्थित होकर फर्जी आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका कुट रचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय किया गया है। आवेदन पर थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात विक्रेता एवं अन्य के विरूद्ध सुसंगत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना में थाना प्रभारी अमित तिवारी ने पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ से जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के संबंध में साक्ष्य एकत्र कर पतासाजी किया जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपी- रोहित महंत निवासी नीचेपारा धरमजयगढ़ के कथन पर आरोपी अमित तिर्की निवासी लक्ष्मीपुर थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ एवं आरोपिया संगीता नागवंशी निवासी ग्राम सेन्द्री बहार थाना पत्थलगांव जिला जशपुर के भी अपराध में शामिल होने की जानकारी मिली। दोनों आरोपियों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया । आरोपी अमित तिर्की और संगीता नागवंशी ने रोहित के कहने पर भू स्वामी उर्वशी गुप्ता के जगह संगीता नागवंशी को रजिस्टार कार्यालय में खड़ा होने के लिए 20 हजार रुपए मिलना और रजिस्ट्री गवाह बनने के लिए अमित तिर्की को 5 हजार रुपए मिलना बताया । आरोपियों के पेश करने पर 11 हजार रुपए जब्त कर दोनों आरोपी अमित तिर्की पिता अगस्तुस तिर्की उम्र 33 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ छ.ग और संगीता नागवंशी पति स्व. सुनील नागवंशी उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम सेन्द्री बहार हाल मुकाम पाकरगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

the break post

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular