Thursday, October 23, 2025
Homeछत्तीसगढ़यातायात जागरूकता लाने पैदल रैली एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन

यातायात जागरूकता लाने पैदल रैली एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन

रायपुर। लोगों में यातायात जागरूकता लाने पुलिस प्रसाशन नये नये तरीके अभियान चलाते रहती है। इसी बीच एनसीसी और यातायात पुलिस ने सयुंक्त रूप से पैदल रैली एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली निकाली।

पैदल रैली एनआईटी परिसर से प्रारंभ होकर साइंस कॉलेज गेट- यूनिवर्सिटी गेट के सामने से यू टर्न कर- एनआईटी गेट- आयुर्वेदिक कॉलेज चौक में समापन हुआ। आयुर्वेदिक कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया।

वहीं हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली एनआईटी परिसर से प्रारंभ कर साइंस कॉलेज गेट- यूनिवर्सिटी गेट से यू टर्न कर- आयुर्वेदिक कॉलेज चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम के बाद पुन: हेलमेट जागरूकता रैली प्रारंभ कर चौबे कॉलोनी- समता कॉलोनी- अग्रसेन चौक -रामनगर- गुढ़ियारी- भारत माता चौक- कोटा मार्ग- एनसीसी कैंप -जगन्नाथ चौक- महोबा बाजार चौक – एम्स के सामने से यू टर्न कर वापस महोबा बाजार चौक- यूनिवर्सिटी गेट- एनआईटी परिसर में समापन हुआ।

उक्त कार्यक्रम में संजय शर्मा एआईजी ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय नया रायपुर ने एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी दी व स्वयं पालन करते हुए अन्य वाहन चालकों को भी पालन कराने अपील की। इस कार्यक्रम में एनसीसी के अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स एवं यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments