आरोपियों के कब्जे से लूटपाट करने में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल , 2 नग मोबाइल, चाकू, लोहे के राड, लूट की रकम आदि बरामद।
रायपुर। मारपीट व लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को खरोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीगण दो अलग-अलग घटनाओ में शामिल थे तथा गाँव व आस-पास के लोगों को डरा धमकाकर लूट पाट करता था। खास बात यह है कि लोग डर के कारण पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने नहीं जाते थे।
पहली घटना
सारागाव निवासी अमरजीत कुमार पिता रामायण कुमार पिछले दिनों 11 फरवरी की शाम अपने साथी मजदूर हेमराज यादव के साथ ग्राम मुरा खदान चौक तरफ सामान खरीदने के लिये जा रहा था। तभी उसी दौरान ग्राम मुरा के पास आरोपियों ने उन दोनों को रोककर मारपीट की तथा मोबाईल को लूट कर फरार हो गये।
दूसरी घटना
11 फरवरी की शाम धनसूली निवासी नीतीश कश्यप अपने काम से लौट रहा था, उसी दौरान तिरुपति क्रेशर खदान के पास मूरा के पास कुछ लड़को ने उन्हें रोका औऱ डंडा राड आदि से मारपीट करते हुवे जेब में रखें मोबाइल व पैसे लूट कर भाग गए।
आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड
दोनों मामलो में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया। आरोपी प्रदीप कोशले, मनीष कोसले, तरुण सोनवानी तथा सागर सारंग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायलय प्रस्तुत किया गया जहाँ से 15 दिवस के ज्यूडीशिल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
…….
अपराध पर लगाम लगाने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। उक्त घटना के आरोपी गांव व आसपास के इलाकों में आतंक मचा रखे थे।
सुरेश कुमार ध्रुव, सीएसपी विधानसभा रायपुर
और पढ़ें
दोहरे हत्याकाण्ड का फरार आरोपी पकड़ाया, साल भर से छका रहा था पुलिस को
एमडीएमए ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई