रायपुर। दलदल सिवनी में हुए दोहरे हत्याकांड का एक फरार आरोपी आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया। उक्त हत्याकांड में महिला आरोपी सहित 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। एक फरार आरोपी सौरभ तिवारी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था।
साल भर पहले हुई थी दो दोस्तों की हत्या
16 जनवरी 2023 को दलदल सिवनी बिजली ऑफिस के सामने रात करीब 10.20 बजे गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू ने पुरानी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर गोकुल निषाद और जीतू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध पंडरी थाना में धारा 148, 149, 302, 120बी भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था। इस दौरान महिला आरोपी सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था एक आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस के लगातार लगे रहने के कारण पकड़ा गया आरोपी
प्रकरण में आरोपी सौरभ तिवारी घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस टीम लगातार पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान आरोपी सौरभ तिवारी की उपस्थिति की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर आरोपी सौरभ तिवारी को गिरफ्तार किया गया।