पटना। बिहार राजनीति में आज नीतीश कुमार के लिए बड़ा अहम दिन है। 15 दिन पहले गठित हुई एनडीए गठबंधन की सरकार के विश्वासमत की आज अग्नि परीक्षा है। नीतीश सरकार को आज बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है। 122 सीटें बहुमत के लिए जरूरी है।
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप सदन पहुंचे
नीतीश कुमार सदन पहुंच चुके हैं। बीजेपी विधायक सहित तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने विधानसभा पहुंचे हैं। थोड़ी देर बाद स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरु होगी।
Bihar Floor Testः 122 बहुमत के लिए जरूरी
बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 122 बहुमत की जरूरत है। फिलहाल एनडीए के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं, जिसमें बीजेपी 78 सीट, जेडीयू 45 सीटें, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम)4 सीटे सहित एक निर्दलीय विधायक शामिल है। अगर विपक्ष की बात करें तो आरजेडी 79, कांग्रेस 19, सीपीआई (एमएल) 12, सीपीआई (एम) 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।
और पढ़ें
Raja Devendra Pratap Singh: भाजपा राज्यसभा उम्मीदवारों का एलान, कौन है राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ?