बेनोनी। अंडर-19 विश्वकप का फाइनल मुकाबल आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया। आस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह भारत का सपना एक बार फिर चकना चूर हो गया।
तीन बार भारत को फाइनल में हराया
कंगारुओं ने तीन बार भारत को विश्वकप फाइनल में हरा है। पिछले साल जून माह में ही आस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था। उसके बाद 2023 विश्वकप सीजन में अजेय रहे भारत को फाइनल मैच में मात दे दी। अब आज फिर अंडर-19 के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने जादूगरी प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में भारत को शिकस्त दे दी है।
174 रन में सिमटा भारत
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए 50 ओव्हर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए। भारत ने जवाब में 43.5 ओव्हर में ही सिमट गई और मात्र 174 ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मैच 79 रन से गंवा दिया और साथ ही खिताब से भी हाथ धोना पड़ा।