नईदिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 5 मैच की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले कोहली दो मैचे में नहीं खेले थे अब आगामी 3 टेस्ट मैच भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस लिया है।
पहला मौका घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे विराट
खास बात यह कि विराट कोहली अपने कैरियर में यह पहला मौका है जब घरेली सीरीज नहीं खेल रहे हैं।
कोहली पहले जो टेस्ट मैचों को निजी कारणों के चलते नहीं खेले थे अब समान करणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।
सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों का दूसरा मुकाबला भारत ने 106 रनों से जीत कर सीरीज में बराबरी कर ली है। पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था।