रायपुर (द ब्रैक पोस्ट)। रायपुर के शंकर नगर स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति को पुलिस ने नशीला पदार्थ के साथ पकड़ा है। आरोपी ने पास एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी ड्रग्स के मामले में जेल जा चुका है।
अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि शंकर नगर स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने एक टीम गठीत कर आरोपी दीपांकज मोहंती को 09 पैकेट एमडीएमए ड्रग्स के साथ धर दबोचा। आरोपी मूलतः बैकुण्ठपुर कोरिया का निवासी है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने ड्रग्स को उत्तम नगर दिल्ली निवासी आकाश भारद्वाज के द्वारा कोरियर के माध्यम से भेजना बताया। अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस के पकड़ से दूर है।
4.31 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त
आरोपी दिपांकज मोहंती के कब्जे से अलग-अलग पुड़ियो में रखे लगभग 4.31 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स, एक नग आई-फोन, एक नग एल.सी.डी. डिस्प्ले एवं नगदी कुल कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 88/24 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।
और पढ़े
4 माह के बच्चे को फर्जी गोदनामा के बहाने बेचने की कोशिश, पुलिस की ने कार्रवाई
ATS ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, पाक भेज रहा था खूफिया जानकारी