किसान आंदोलन : लंबा जाम लगा, आवागमन हो रहा बाधित
नईदिल्ली। किसान अपनी मांगो को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों गांवों के किसान दिल्ली कूच करने तैयार हो गए हैं। इस प्रदर्शन के मद्देनजर फिलहाल दिल्ली के सभी बार्डर और चैक पोस्ट समेत अन्य जगहों पर भारी भरकम बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं। जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
3 किलोमीटर तक लंबा जाम
किसानों ने संसद भवन को घेरने की धमकी दी है। जिसके चलते सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। वहीं 3 किलोमीटर तक जाम लग गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। इस रास्ते से गुजरने वाली हर एक गाड़ी की जांच की जा रही है, जांच पूरा होने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है, इस वजह से ट्रेफिक काफी स्लो हो गया है।
भारी पुलिस बल तैनात
किसान आंदोलन के चलते धारा 144 भी लागू कर दी गई है। सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए पुलिस बल और सुरक्षा जवान सीमा पर डटे हुए हैं। हवाई ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। रैपिड एक्शन फोर्स भी पूरी तरह मुस्तैद है।
51 गांवों के किसान कर रहे प्रदर्शन
करीब 51 गांवो के किसान लगातार अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार से अंतरिम राहत नहीं मिलने के कारण किसान काफी गुस्से में हैं। आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि 21 मुद्दों पर केन्द्र सरकार से समझौता हुआ है। कुछ मांगे ही पूर्ण हुई है बाकि मांगो को जल्द पूरा करने के लिए यह किसानों की लड़ाई है।
किसान इस बात नाराज़
किसानों का आरोप है कि NTPC के मुआवजे में एक नीति नहीं अपनाई गई है। वहीं NTPC का मुआवजा रेट अलग-अलग है। सरकार के नौकरी देने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है। किसानों का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी 10% प्लॉट वापस लिए है। किसानों को मुआवजा अंसल बिल्डर ने अभी तक नहीं दिया है।
और पढ़ें
CGPSC SCAM: EOW ने केस दर्ज किया, अधिकारियों सहित कई कांग्रेसियों के नाम
उत्तराखंड ने इतिहास रचा: समान नागरिक संहिता बिल पास
ED का समन ठुकराने पर केजरीवाल पर चला कोर्ट का डंडा, हाजिर होने के निर्देश