kरायपुर, (द ब्रैक पोस्ट)। इसमें पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, जीवन किशोर ध्रुव सहित कई कांग्रेस नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले ही CGPSC घोटाले की हाई लेवल जांच कराने का वादा किया था। खास बात यह है कि इस मामले में 2 साल में अब तक 40 से ज्यादा शिकायतें भी हुईं। विधानसभा सत्र के दौरान भी CGPSC घोटाले का मुद्दा सदन में उठा था।
CGPSC प्रशासनिक पदों पर करती है भर्ती
इस मामले में रिश्तेदारों को नौकरी देने से लेकर, परीक्षा में अनियमितता, फर्जीवाड़ा, रिजल्ट में गड़बड़ी से लेकर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) राज्य के विभिन्न विभागों में भर्तियाँ करता है। इसी के जरिए राज्य सरकार के प्रशासनिक पदों पर भी भर्ती होती है। सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था। रिश्तेदारों को नौकरी देने से लेकर, परीक्षा में अनियमितता, फर्जीवाड़ा, रिजल्ट में गड़बड़ी से लेकर पक्षपात करने का भी आरोप बीजेपी के नेताओं सहित अन्य ने लगाया गया है।
गुनहगार बचेंगे नहीं : सीएम विष्णुदेव साय
वहीं इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि “आज CGPSC महाघोटाले के आरोपी पूर्व अधिकारियों एवं नेताओं पर EOW ने FIR दर्ज कर दी है। इस महाघोटाले में अपने भविष्य की बलि देने वाले मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा। गुनहगार बचेंगे नहीं, हम आपकी प्रतिभा का सौदा करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे।”