नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को ठुकाराने पर कोर्ट ने तलब किया। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 फरवरी को अदालत में आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। केजरीवाल द्वारा बार-बार समन को नजरअंदाज किए जाने के पर ईडी ने 3 फरवरी को अदालत का रुख किया था।
इडी ने पांच बार भेजा था समन
अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले ईडी ने पांच समन जारी किया जा जिसे केजरीवाल ने अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए अनदेखा कर दिया था। केजरीवाल को ने पहली बार 2 नवंबर को जवाब के लिए समन जारी किया था इसके बाद 22 दिसंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।
आतिशी को क्राइम ब्रांच का नोटिस
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस आज शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना के घर भी नोटिस देने पहुंची। इस दौरान आतिशी अपने घर पर मौजूद नहीं थी। कैम्प ऑफिस के लोगों से नोटिस रिसीव करने के लिए कहा गया। आपको बता दें कि कल आतिशी दिल्ली से बाहर थीं, इस कारण क्राइम ब्रांच की टीम आज उन्हें नोटिस देने पहुंची है।