आईसीसी मेंस अंडर19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य बेनोनी में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और अब तक दूसरा विकेट भी गिर चुका है। स्टीव स्टॉक ने 14 रन बनाए, डेविड टीगर बिना खाता खोले ही आउट हो गए, प्रीटोरियस 76 रन बनाकर आउट हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका स्कोर 121 पर तीन हो गया।
टीमेंः-
भारत: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।
दक्षिण अफ्रीका: युआन जेम्स (कप्तान), क्वेना मफाका, दीवान मराइस, नकोबानी मोकोएना, रिले नॉर्टन, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रिचर्ड सेलेट्सवेन, स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, ओलिवर व्हाइटहेड, ट्रिस्टन लुस।