Friday, December 20, 2024
HomeखेलENG V/S IND Test Match : बूमराह के बूम से पस्त हुआ...

ENG V/S IND Test Match : बूमराह के बूम से पस्त हुआ इंग्लैंड, भारत की सीरीज़ में बराबरी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों का दूसरा मुकाबला भारत ने 106 रनों से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले के हीरो रहे जशप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी।

प्लेयर ऑफ द मैच

इस रोमांचक मुकाबले में जशप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी कारण टीम इंडिया इस सीरीज में बराबरी कर ली है। वहीं बुमराह को मैन आफ द प्लेयर चुना गया है। बुमराह ने पहली पारी में 45 रन दिए और 6 विकेट झटक लिये तथा दूसरी पारी में 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।

इस तरह रही दोनों पारी

पहली पारी में इग्लैंड 253 रन पर ढेर हो गई जबकि भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए और इस तरह पहली पारी में भारत ने 143 रन की बढ़त बना ली। अब भारत को अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था जिसे शुभमन गिल की शतकीय पारी ने पूरा कर दिया और भारत ने 255 रन बनाए। अब इग्लैंड के सामने 399 रन का टारगेट रखा। इग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी। और यह मैच भारत ने 106 रनों के अंतर से जीत लिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular