Friday, December 20, 2024
Homeखेलभारत की मजबूत पकड़, 396 रन क टारगेट, इंग्लैंड का 67 रन...

भारत की मजबूत पकड़, 396 रन क टारगेट, इंग्लैंड का 67 रन पर 1 विकेट भी गिरा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहा दूसरे टेस्ट मैंच में मजबूत पकड़ बना ली है। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया है। वहीं जवाबी पारी में तीररे दिन का खेल खत्म होते ही इंग्लैंड ने 67 रन पर पहला विकेट भी गंवा दिया। फिलहाल जैक क्रॉले और रेहान अहमद क्रीज से नाबाद है।

आज कैसा रहा खेल

तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 28/0 से आगे खेलना शुरू किया और सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 104 रन और अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड टीम की ओर से गेंदबाज टॉम हार्टले ने 4 और रेहान अहमद ने 3 विकेट झटके। पहली से भारत को 143 रन की बढ़त मिली थी और आज 255 रन बनाए इस तरह भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 396 रन का टारगेट रखा। वहीं इंग्लैंड 67 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है।

शुभमन गिल ने लगाया शतक

टेस्ट मैच में रविवार को तीसरे दिन भारत की तरफ से शुभमन गिल ने जबरदस्त पारी खेली, शुभमन ने 104 रन बनाये जिससे और इंग्लिश टीम को 399 रन का टारगेट मिला।

भारत के 5 सबसे बड़े रन चेज

इंग्लैंड के खिलाफ 387/4 – सन् 2008
वेस्टइंडीज के खिलाफ 276/5 – सन् 1987
वेस्टइंडीज के खिलाफ 276/5 – सन् 2011
न्यूजीलैंड के खिलाफ 262/5 – सन् 2012
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 256/8 – सन् 2010

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular