नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस आज शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना के घर भी नोटिस देने पहुंची। इस दौरान आतिशी अपने घर पर मौजूद नहीं थी। कैम्प ऑफिस के लोगों से नोटिस रिसीव करने के लिए कहा गया। आपको बता दें कि कल आतिशी दिल्ली से बाहर थीं, इस कारण क्राइम ब्रांच की टीम आज उन्हें नोटिस देने पहुंची है। वहीं दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी के 7 विधायकों की बीजेपी द्वारा खरीद-फरोख्त का प्रयास किये जाने के उनके द्वारा लगाये गए आरोपों पर तीन दिवस के भीतर अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पांच घंटे तक चले नाटकीय ड्रामा के बाद जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने नोटिस दिया था।
इस कारण दिया गया है नोटिस
दरअसल पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री केजरीवाल और आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसी तरह के आरोप लगाये थे। आतिशी ने कहा था कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ शुरू किया है तथा आप पार्टी के विधायकों को खरीदने के लिए पैसे की पेशकश की जा रही है। कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।’
और पढ़ें
सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर कोर्ट का उदयनिधि स्टालिन को समन