Sunday, December 22, 2024
Homeखेलमोहन बागान सुपर जाइंट (2) ईस्ट बंगाल(2), इंडियन सुपर लीग पहला मुकाबला...

मोहन बागान सुपर जाइंट (2) ईस्ट बंगाल(2), इंडियन सुपर लीग पहला मुकाबला ड्रा

कोलकाता। साल्ट लेक स्टेडियम में 2023-24 इंडियन सुपर लीग सीज़न का पहला मुकाबला कोलकाता डर्बी में शनिवार शाम 7:30 बजे खेला खेला हुआ। जिसमें मोहन बागान सुपर जाइंट का मुकाबला ईस्ट बंगाल एफसी से हुआ । इस रोमांचक मुकाबले में मोहन बागान सुपर जाइंट ने (2) तथा ईस्ट बंगाल(2) के साथ यह मैंच ड्रा रहा।
एक शताब्दी से अधिक समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता के साथ ऐतिहासिक महत्व से भरपूर यह संघर्ष एक रोमांचक मुकाबला था।

रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ओडिशा में कलिंगा सुपर कप में अपनी हालिया जीत से उत्साहित एक प्रबल दावेदार के रूप में मैदान में उतरी थी। वहीं बेंगलुरू एफसी के पूर्व मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्राट की नियुक्ति के साथ टीम की किस्मत में सकारात्मक बदलाव देखा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular