Thursday, October 23, 2025
Homeराष्ट्रीयबीजेपी नेता लालकृष्ण आडवानी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान

बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवानी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान

नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न सम्मान से केंद्र सरकार सम्मानित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। पीएम ने लिखा – ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।’ उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया था और वे देश के उप-प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे।

भाजपा के दूसरे बड़े नेता जिसे मिलेगा भारत रत्न सम्मान

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद आडवाणी भाजपा के दूसरे बड़े नेता और 50वें शख्स हैं, जिन्हें यह भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है। लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के सबसे पुराने और बड़े नेताओं में शामिल रहे हैं। इससे पूर्व 23 जनवरी के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को (मरणोपरांत) भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया जा चुका है।

और पढ़े

सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर कोर्ट का उदयनिधि स्टालिन को समन

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments