India vs England Test Match
विशाखापट्टनम। “भारत विरुद्ध इंग्लैंड के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिये हैं। यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार शतक के दम पर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया। यशस्वी 125 रन बनाकर क्रीज पर बना हुआ है, उनका साथ रजत पाटीदार 25 रन बनाकर दे रहे हैं।
रोहित, शुभमन, श्रेयस सस्ते में निपटे
पहले सेशन इंग्लैंड से शेयर करने के बाद दूसरा सेशन टीम इंडिया ने अपने नाम किया। भारत ने दूसरे सेशन में 1 विकेट खोकर 122 रन बनाए। भारत को तीन झटके कप्तान रोहित शर्मा (14), शुभमन गिल (34) और श्रेयस अय्यर (27) के रूप में लगे हैं। रोहित को शोएब बशीर ने तो शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं श्रेयस अय्यर को टॉम हार्टली ने अपना शिकार बनाया।
इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय प्लेइंग XI में तीन बदलाव हुए हैं। रजत पाटीदार आज डेब्यू करेंगे। वहीं कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को भी जगह मिली है। हैदराबाद टेस्ट जीतकर इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।