नई दिल्ली। बजट के एक दिन पहले, शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। संसद में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल बता रही थी की और शेयर बाजार में उछाल हो रहा था।
बैंक निफ्टी ने 46,000 के पार पहुंचकर बाजार में चमक दिखाई है। सेंसेक्स (Sensex) ने 71,000 के पार जाकर बड़ी तेजी दिखाई है, जबकि Nifty ने भी तेजी के साथ कारोबार किया है। सेंसेक्स ने खुलते ही 71,073.04 अंक पर पहुंचकर और थोड़ी समय में 616 अंक की उछाल के साथ 71,756.18 अंक पर पहुंचा है। Nifty ने भी 21,487.25 स्तर से खुलकर 180 अंक की उछाल के साथ 21,702.15 पर कारोबार किया है।
बैंक निफ्टी ने 700 अंक की उछाल के साथ 46,000 के पार कारोबार किया है, जिससे बाजार में चमक बढ़ी है। बाजार में इस तरह की तेजी के पीछे अनुमान है कि बजट में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं जो निवेशकों को उत्साहित करेगी।