Thursday, December 19, 2024
Homeराष्ट्रीयपूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

रायपुर। आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत के आवास पर छापा मारा है। भगत का नाम पहले ही चावल और कस्टम मिलिंग घोटालों में सामने आया है और अब कोयला घोटाले में भी उनके खिलाफ आरोप उठे हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद आयकर विभाग की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
आयकर विभाग की टीम ने अमरजीत भगत के निवास पर सुबह छापा मारा, जिसमें उनके वित्तीय लेखा-जोखा की जाँच की जा रही है। भगत को चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी इन्वेस्टीगेशन किया गया है।
कथित तौर पर कोयला घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल सूर्यकांत तिवारी की डायरी में अमरजीत भगत का भी नाम है जिसमें 50 लाख रुपए लेने का जिक्र है। इसके पहले भी ईडी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।

व्यापारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर भी हुई है, जहां भी आयकर विभाग ने दबिश दी है। रायपुर, भिलाई, राजनंदगांव, और कोरबा में बिल्डर और कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापामारी की गई है।
चंद्रभान शेरवानी, लॉ विस्टा सोसाइटी के बिजनेसमैन अमर होरा के घर, संदीप जैन और पप्पू बंसल के ठिकाने, बिल्डर अजय चौहान के रामनगर ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है।
दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। साथ ही, भिलाई के एस के केजरीवाल के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकानघर पर भी कार्रवाई चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular