रायपुर। फर्जी गोदनामा बनाकर बच्चे को गोद लेने तथा बाल तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक गरीब परिवार के चार माह के बच्चे को कथित अमीर परिवार के यहां फर्जी तरीके से गोद लेने ग्राहक की तलाश की जा रही थी।
4 माह के बच्चे को फर्जी गोदनामा के बहाने बेचने की कोशिश
गौरतलब है कि यशोदा नामक महिला द्वारा दुर्ग जिला निवासी एक गरीब परिवार से मिलकर उन्हें 1.5 लाख रूपये में अपने 04 माह के बच्चे को बड़े परिवार में गोद देने हेतु प्रलोभित किया गया। जिस पर उस बच्चे के पिता द्वारा अपना बच्चा 1.5 लाख रूपये में एक अंजान परिवार को अमीर मानते हुए उसे गोद में देने हेतु राजी होकर अपना बच्चा लेकर उक्त गिरोह के साथ रायपुर में सिविल लाईन थाना क्षेत्र में ग्राहक का तलाश कर रहा था तभी रायपुर पुलिस की तत्परता से महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर से समन्वय बैठाकर संयुक्त रूप से उक्त गिरोह के को पकड़ा गया और कार्रवाई की गई।
महिला ने गरीब परिवार को लिया था झांसे में
यशोदा नायक नामक महिला द्वारा फर्जी गोदनामा बनाते हुए अपने साथी सुशीला नायक को इस आपराधिक कार्य में संलिप्त कर उसे 3.5 लाख रूपये देने का प्रलोभन देकर बिक्री हेतु बच्चा ढूंढने कहा गया था। जिस पर सुशीला नायक द्वारा अपने पहचान वालों को पैसे का प्रलोभन देकर फर्जी गोदनामा में बच्चा देने हेतु बच्चा ढूंढने के लिये बोला जा रहा था, जिस पर उन्होने जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने उपरांत जांच प्रतिवेदन थाना सिविल लाईन को दिया गया। जिस पर थाना सिविल लाईन में यशोदा नायक, सुशीला नायक निवासी रायपुर, बच्चे के पिता व उसके 03 रिश्तेदारों सहित सभी 06 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 370, 34 भादवि. व जे.जे. एक्ट 2015 की धारा 80, 81 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।