Saturday, December 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़50 लाख के 304 गुम मोबाइल ढूंढ कर लौटाया, फ़ोन पाकर खिले...

50 लाख के 304 गुम मोबाइल ढूंढ कर लौटाया, फ़ोन पाकर खिले स्वामियों के चेहरे

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस गुम मोबाईल को ढूंढने का विशेष अभियान चला रही है जिसमें लम्बे समय के प्रयास के बदौलत आज बुधवार को करीब 50 लाख रुपए क़ीमती 304 नग गुम मोबाइल को बरामद कर मोबाईल फोन स्वामियों को लौटाया गया।

इस अभियान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सीसीएनटीएस टीम गठित की गई थी। यह टीम प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग-अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया है।

मोबाइल को बरामद करने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

तकनीकी विष्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारकों को बताया जाता था कि यह फ़ोन किसी और का है इसे लौटा दो, लेकिन वह फ़ोन को स्विच ऑफ कर देता था फिर अन्य राज्यों व शहरों के पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर पतासाजी के बाद मोबाइल को जमा करवाया जाता था। कुरियर के द्वारा मंगवाया गया। कई मोबाइल धारक पुलिस टीम की बातों को समझते हुए खुद भी भेजे हैं। चोरी के मोबाईल जिन मामलों में बरामद हुए है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

वास्तविक धारकों को किया गया वितरित

आज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने गुम मोबाइल को उनके वास्तविक धारकों को वितरित किया। गुम मोबाईल फोन को प्राप्त कर मोबाईल फोन स्वामियों ने बलौदाबाजार पुलिस की भूरी – भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

पुलिस अधीक्षक सदानंद ने दी गाइडेन्स

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मोबाइल फोन सुरक्षित रखने, पासवर्ड प्रोटेक्ट रखने, अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने, सीमित एप डाउनलोड करने, अधीकृत मोबाइल एप उपयोग करने, व्हाट्स एप्प, फेसबुक, एवं अन्य सोशल मीडिया एप तथा विभिन्न पेमेंट गेटवे में पासवर्ड प्रोटेक्ट रखने, तथा निजी डाटा/ फोटो को सुरक्षित रखने की जानकारी दी।

 बलौदाबाजार पुलिस की अपील

बलौदाबाजार पुलिस ने अपील कि है कि फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजें व अपने नजदीकी थाना/चौकी/ सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular