रायपुर। मंदिर हसौद स्थित खुटेरी जलाशय में घूमने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है। तीसरे अन्य की तलाश की जा रही है। रात होने के कारण फिलहाल तलाशी अभियान रोक दिया गया है।
रायपुर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि मंदिर हसौद स्थित खुटेरी जलाशय में कुछ लोग डूब गए हैं। इस पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान दो छात्र आदित्य कुमार वर्मा व सुधांशु जैसवाल का शव बरामद किया गया तथा तीसरे आदित्य झा की तलाश की जाएगी।
बताया जा रहा है कि तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर बी टेक फोर्थ सेम में अध्यनरत थे जो अपने छात्र मित्रों के साथ घूमने के लिए खुटेरी जलाशय गए थे। तीनों छात्र मूलतः बिहार के निवासी थे। मंदिर हसौद थाना मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
और पढ़ें
एमडीएमए ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई
4 माह के बच्चे को फर्जी गोदनामा के बहाने बेचने की कोशिश, पुलिस की ने कार्रवाई