Thursday, December 19, 2024
Homeक्राइमपुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े 16 लाख 90 हजार रुपए

पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े 16 लाख 90 हजार रुपए

रायपुर। रायपुर पुलिस व एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम मंदिर हसौद क्षेत्र के आस-पास चेकिंग के दौरान करीब 17 लाख रुपए बरामद किया है। धनराशि के संबंध में आवश्यक दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने बरामद पैसे को जब्त करते हुए ट्रेजरी में जमा करा दिया है।

सोमवार को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास थाना मंदिर हसौद पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक यात्री बस को चेक करने पर एक यात्री के पास बैग में नगदी रकम रखा पाया गया। यात्री से नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा गोलमोल जवाब मिला। नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया।
जिस पर पुलिस ने यात्री के कब्जे से नगदी रकम 16 लाख 90 हजार (सोलह लाख नब्बे हजार रूपये) थाना मंदिर हसौद में जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स विभाग रायपुर के सुपुर्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। बैरिकेट लगाकर वाहनों की सघन जांच व संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान नशीले पदार्थ व नगदी रूपयो सहित धारदार हथियार भी बरामद हो रहे हैं।

और पढ़े

दोस्त ने दिया धोखा, बैंक में अपना मोबाइल नंबर देकर निकले रुपए, अब गया जेल

फेसबुक फ्रेंड ने लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर मांगे रूपये, गया जेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular